Monday, January 14, 2008

Some favourite song lyrics

(हिमालय की गोद में ) by Mukesh

चाँद सी महबूबा हो मेरी, कब ऐसा मैंने सोचा था।
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था।

ना कसमें हैं ना रस्में हैं, ना शिकवे हैं ना वादे हैं।
एक सूरत भोली भाली है, दो नैना सीधे साधे हैं।
ऐसा ही रुप ख्यालों में था, ऐसा मैंने सोचा था।
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था।

मेरी खुशियाँ ही ना बाँटे, मेरे ग़म भी सहना चाहे।
देखे ना ख्वाब वो महलों के, मेरे दिल में रहना चाहे।
इस दुनिया में कौन था ऐसा, जैसा मैंने सोचा था।
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था।

चाँद सी महबूबा हो मेरी, कब ऐसा मैंने सोचा था।
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था।

To hear and watch this song, click here.

---------------------------------------------------------------------
(जिस देश में गंगा बहती है) by Mukesh

If this one didn't bring tear to your eyes, you probably didn't pay attention or you missed its meaning and heart-touching combination of Mukesh and Raj Kapoor. It contains everything: pride of the nation in the eyes, depth in the voice and after all, Raj Kapoor's flawless expressions.

होंठों पे सचाई रहती है जहां दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं – 2
जिस देश में गंगा बहती है

मेहमान जो हमारा होता है वह जान से प्यारा होता है
मेहमान जो हमारा होता है वह जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हम को
थोड़े में गुज़ारा होता है – 2
बच्चों के लिये जो धरती मां सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं – 2
जिस देश में गंगा बहती है

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं इंसान को कम पहचानते हैं
कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं इंसान को कम पहचानते हैं
यह पूरब है, पूरबवाले हर जान की कीमत जानते हैं
मिल-जुल के रहो और प्यार करो एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं – 2
जिस देश में गंगा बहती है

हम कल क्या थे हम आज हैं क्या, इसका ही नहीं अभिमान हमे - २
जिस राह पे आगे बढ़ना है, है उसकी भी पहचान हमें
इस धारा को किसने रोका, ये बंधकर भला कब रहती है
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है - २

To hear and watch this song, click here.
---------------------------------------------------------------------
(गंगा जमुना) by Hemant Kumar

Another lovely example of our country's innate belief in truth, justice, pride on our morals and strong emphasis on passing it over generations. Beautifully portrayed.

इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश हैं तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के

दुनियाँ के रंज सहना और कुछ ना मुह से कहना - २
सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना - २
रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदलके - २
इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश हैं तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के

अपने हो या पराए, सब के लिए हो न्याय - २
देखो कदम तुम्हारा, हरगिज़ ना डगमगाए - २
रस्ते बडे कठिन हैं, चलना संभल संभल के -
इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश हैं तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के

इन्सानियत के सर पे, इज्जत का ताज रखना - २
तन मन की भेट देकर, भारत की लाज रखना - २
जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के - २
इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश हैं तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल

To hear and watch this song, click here.
---------------------------------------------------------------------
(शालीमार) by Kishore Kumar

हम बेवफा हरगिज़ न थे पर हम वफ़ा कर ना सके
हमको मिली उसकी सजा हम जो ख़ता कर ना सके

कितनी अकेली थी वह राहें हम जिन, अब तक अकेले चलते रहे
तुझसे बिछड़ कर भी ओ बेख़बर, तेरे ही ग़म में जलते रहे
तूने किया जो शिकवा, हम वह गिला कर ना सके
हम बेवफा हरगिज़ न थे पर हम वफ़ा कर ना सके
हमको मिली उसकी सजा हम जो ख़ता कर ना सके

तुमने जो देखा सुना सच था मगर, कितना था सच यह किसको पता
जाने तुम्हे मैंने कोई धोखा दिया, जाने तुम्हे कोई धोखा हुआ
इस प्यार में सच झूठ का, तुम फैसला कर ना सके
हम बेवफा हरगिज़ न थे पर हम वफ़ा कर ना सके
हमको मिली उसकी सजा हम जो ख़ता कर ना सके


To hear and watch this song, click here.
---------------------------------------------------------------------
(आक्रमण) by Kishore Kumar

मेरी जान के प्यारे तुझको तेरा, देश पुकारा जा
जा भैया, जा बेटा, जा मेरे यारा जा...

देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आये - 2
माना कहे कि अपने ही बेटे, वक़्त पड़ा तो काम न आये
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आये
देखो वीर जवानों ...

हम पहले भारतवासी - २
फिर हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई
हम पहले भारतवासी
नाम जुदा है तो क्या भारत माँ के सब बेटे हैं भाई
अब्दुल उसके बच्चों को पाले, जो घर वापस राम न आये
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आये
देखो वीर जवानों ...


अँधा बेटा युद्ध पे चला तो, ना जा न जा उसकी माँ बोली
वह बोला कम कर सकता हूँ, मैं भी दुश्मन की एक गोली
जिक्र शहीदों का हो तो क्यों, उनमे मेरा नाम न आये
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आये
देखो वीर जवानों ...


अच्छा चलते हैं,
कब आएंगे, ये कहना मुश्किल होगा
तुम कहती हो, ख़त लिखना
ख़त लिखने से क्या हासिल होगा
ख़त के साथ रणभूमि से, विजय का जो पैगाम न आये
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आये
माना कहे कि अपने ही बेटे, वक़्त पड़ा तो काम न आये
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आये

To hear and watch this song, click here.
---------------------------------------------------------------------
(पूरब और पच्छिम) by Mahendra Kapoor

A land so pure and great that only words of this song on Manoj Kumar's lips can describe to someone from the West.

जब जीरो दिया मेरे भारत ने,
भारत ने मेरे भारत ने,
दुनिया को तब गिनती आई
तारों की भाषा भारत ने, दुनिया को पहले सिखलाई
देता न दशमलव भारत जो, यू चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का, अंदाजा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आई,
पहले जन्मी है जहाँ पे कला
अपना भारत वह भारत है जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा,
यू आगे बढ़ा बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढे, बढ़ता ही रहे और फूले फले -२

है प्रीत जहाँ की रीत सदा... -२
है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूं
भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं
है प्रीत जहाँ की रीत सदा

काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको, हमे प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया, - 2
मैं बात, मैं बात वोही दोहराता हूं
भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं
है प्रीत जहाँ की रीत सदा ...


जीते हो किसी ने देश तो क्या, हमने तो दिलों को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में, नारी में अभी तक सीता है
इतने पावन हैं लोग जहां, -2
मैं नित नित, मैं नित नित शीष झुकाता हूँ
भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं

इतनी ममता नदियों को भी, जहां माता कह के बुलाते हैं
इतना आदर इन्सान तो क्या पत्थर भी पूजे जाते हैं
उस धरती पर मैने जनम लिया, - 2
ये सोच, ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं
है प्रीत जहाँ की रीत सदा…

To hear and watch this song, click here.
---------------------------------------------------------------------

More good songs...
* आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ (जाग्रति)
* साबरमती के संत (जाग्रति)
* हम लाये हैं तूफ़ान से (जाग्रति)

* इक राधा इक मीरा (Lata)
* राधा कैसे ना जले (लगान)

---------------------------------------------------------------------

No comments: