(आप की कसम) by Kishore Kumar
This beautiful hindi song from Kishore cuts through emotional turmoils and teaches the importance of genuine understanding of moments of life, love and four days of moonlight. The voice with its sentimentality adds magic to this song portrayed by no other than the master and my favorite, Rajesh Khanna.
जिंदगी के सफर में, गुज़र जाते हैं जो मुकाम,
वह फिर नहीं आते, वह फिर नहीं आते।
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं।
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग इक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हज़ारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वह फिर नहीं आते, वह फिर नहीं आते।
ज़िंदगी के सफर में...
आँख धोखा है, क्या भरोसा है
आँख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है
अपने दिल में इसे घर बनाने ना दो
कल तड़पना पडे याद में जिनकी
रोक लो रूठ कर उनको जाने ना दो
बाद में प्यार के चाहे भेजो हज़ारों सलाम
वह फिर नहीं आते, वह फिर नहीं आते।
ज़िंदगी के सफर में...
सुबह आती है, रात जाती है
सुबह आती है, रात जाती है यूँही
वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं
इक पल में ये आगे निकल जाता है
आदमी ठीक से देख पाता नहीं
और पर्दे पे मंज़र बदल जाता है
इक बार चले जाते हैं जो दिन-रात सुबह-ओ-शाम
वह फिर नहीं आते, वह फिर नहीं आते।
ज़िंदगी के सफर में...
To hear and watch this song, click here.
---------------------------------------------------------------------
(गोलमाल) by Kishore Kumar
Kishore sings on the eternal truth of nature that brings the cycles of laughs and cries and how one must not waste its moments in the false senses of mind. It says the time is here for you to spend in memorable ways that bring cheers to all.
आने वाला पल जाने वाला है - २
हो सके तो इसमे जिंदगी बिता दो पल जो ये जाने वाला है
आने वाला पल...
इक बार यूं मिली मासूम सी कली - २
खिलते हुए कहा पुषपाश मैं चली
देखा तो यहीं है, ढूँढा तो नहीं है
पल जो ये जाने वाला है
आने वाला पल...
इक बार वक़्त से लम्हा गिरा कहीं - २
वहाँ दास्ताँ मिली लम्हा कहीं नहीं
थोडा सा हंसा के थोडा सा रुला के
पल ये भी जाने वाला है
आने वाला पल... - २
To hear and watch this song, click here.
---------------------------------------------------------------------
(आ गले लग जा) by Kishore Kumar & Shushma Shreshtha
Shushma & Kishore in the roles of son and his dad talk about love as being a relationship that is generations old and repeated over and over in many lives among the two. (Some say, I look and smile like Shashi Kapoor. :-) )
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई, यूँही नहीं दिल लुभाता कोई - २
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
देखो अभी खोना नहीं, कभी जुदा होना नहीं - २
अबकी यूँही मिले रहने दो ना
वादा रहा ये इस शाम का
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई, यूँही नहीं दिल लुभाता कोई - २
वादे गए बातें गईं
जागी जागी रातें गयीं
चाहा जिसे मिला नहीं
तो भी हमे गिला नहीं
अपना है क्या जियें मरें चाहे कुछ हो
तुझको तो जीना रास आ गया
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई, यूँही नहीं दिल लुभाता कोई - २
To hear and watch this song, click here. There is another version of this song with different lyrics, if you want the romantic version.
---------------------------------------------------------------------
Friday, February 1, 2008
On Passing Moments of Life...
Labels:
aane wala pal,
hindi,
jindagi,
jindagi ke safar,
khanna,
kishore,
lyrics,
moments,
mukam,
rajesh,
tera mujhse hai pehle
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment